पटना-गया के बीच बनेगा फोरलेन.. राजगीर से भी जुड़ेगा.. एलिवेटेड सड़क भी बनेगा

 पटना-गया के बीच बनेगा फोरलेन.. राजगीर से भी जुड़ेगा.. एलिवेटेड सड़क भी बनेगा

बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. पटना से गया के लिए एक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. जिसमें एलिवेटेड सड़क की सुविधा भी होगी. खास बात ये है कि इसके जरिए बौद्ध तीर्थ स्थल बोधगया और राजगीर को भी जोड़ा जाएगा.
क्लोज सर्किट कॉरिडोर कनेक्ट
बताया जा रहा है कि ये सड़क फोरलेन क्लोज सर्किट कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा. जो पटना से गया, गया से बिहारशरीफ, बिहारशरीफ से बख्तियारपुर और बख्तियारपुर से पटना को जोड़ेगा. जिसमें NH-83,NH-82,NH-31 और NH-30 से कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. ये फोरलेन सड़क बौद्ध तीर्थ स्थल बोधगया और राजगीर को भी कनेक्टिविटी देगी.

मीठापुर-महुली तक एलिवेटेड फोरलेन
मीठापुर आरओबी से पटना-गया रेल लाइन के पूरब तरफ रामगोविंद सिंह महुली हॉल्ट तक एलिवेटेड फोरलेन होगा. करीब 8.86 किमी की लंबाई में एलिवेटेड फोरलेन सड़क बनाने के लिए कुल 1030 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. जिसके सिविल कार्य के लिए 816 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया है. एजेंसी का चयन होते ही सड़क बनाने का काम शरू हो जायेगा.
इन कंपनियों ने भरा है टेंडर
1.राजस्थान की मेसर्स जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड
2. मुंबई की मेसर्स एल एंड टी लिमिटेड
3.हरियाणा की मेसर्स गावर सदभाव (जेवी)
4.अहमदाबाद की रंजीत बिल्कॉन लिमिटेड
5.मुंबई की मेसर्स गैमन इंजीनियर्स कांट्रैक्टर्स प्रा.लि.
6.मुंबई का मेसर्स एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
7. हैदराबाद की मेसर्स नागार्जुन कंस्ट्रक्शन
8.मुबई की मेसर्स जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form