What Is The Mitron App? Is The Mitron App Indian? Is It Similar To Tiktok?

What Is The Mitron App? Is The Mitron App Indian? Is It Similar To Tiktok?


Many short video apps have emerged like Tiktok, Dubsmash, Like, Halo and more which have been intriguing the audience around the world with their incredible content. Similarly, a new Indian app called Mitron App has been launched on the World Wide Web which enables a user to make short videos and earn followers for their content. Users can get likes and find themselves getting famous on the search column of the app.
Mitron is a free Short Video and Social Platform. It is designed for people to showcase their innovative videos inline with our theme of light humor. Mitron provides an easy and seamless interface for users to create, edit and share their videos, and at the same time browse through a library of top videos across the globe.

Mitron mission at Mitron is to create a platform where people can come and entertain themself with small videos posted by people across the globe and at the same time create a social incentive for people to share and create their own videos.
How to Use the Mitron App?
The Mitron mobile app can be used easily. The interface is similar to Tiktok app, just scroll up and down to watch short videos. If a user wants to create their own short video, then they will have to sign in into the app with a username and password. After signing in into the app, click on the video button which is at the bottom centre of the app-screen. Then, record your video, edit it, and hit publish. Once you have published the video, it will be on your profile for people to watch for free.

Is this App is an Alternative of the chines App which is (TikTok)? Mitron vs TikTok


You can say that this is the Alternative of the TikTok app. Because Both the Apps were kind similar to each other. Mitron App is a Free Short Video Making App and TikTok also a free short video making App. But if you compare these App Ratings, Mitron App rating is something 4.7, and if we talk about the TikTok App Rating, this App rating like 1.9 Something. Now you can see the difference between both the Apps. You can Say that Mitron App is an Alternative app of TikTok App But the Mitron App rating is far better than the TikTok App.
Download this App from Google Play Store Visit https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mitron.tv&hl=en_US


Updated on 02 June 2020
Tik Tok के जवाब में तैयार किया गया कथित भारतीय शॉर्ट वीडियो ऐप Mitron को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ये ऐप काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है, लेकिन ये डिबेट अभी भी जारी है कि ये ऐप भारत का है या नहीं.
हमने Mitron ऐप के क्रिएटर्स से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि वो अपनी आईडेंटिटी नहीं जाहिर करना चाहते हैं और फिलहाल वो ऐसे ही काम करेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वो अपनी जानकारी पब्लिक करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने इसे स्पैम और मिनिमम फंक्शनैलिटी पॉलिसी के वॉयलेशन के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है. गूगल की इस पॉलिसी में कहा गया है कि दूसरे ऐप्स के कॉन्टेंट में बिना बदलाव किए या कुछ ऐड करके अपलोड करना पॉलिसी के खिलाफ है.
कुल मिला कर गूगल की ये पॉलिसी ये कहती है कि कॉपी पेस्ट ऐप - यानी ऐसे ऐप्स जो दूसरे ऐप्स से पूरी तरह मेल खाते हैं और इनके कोड में कोई बदलाव न हो तो उसे कंपनी हटा देती है. लेकिन सवाल ये है कि ये ऐप काफी समय से गूगल प्ले स्टोर पर है, तब ये कदम कंपनी ने क्यों नहीं उठाया.
गौरतलब है कि भारत में एंटी चाइना सेंटिमेंट बन रहा है और इसी क्रम में चीनी ऐप्स और प्रॉडक्ट्स के रिप्लेसमेंट पर लोग ध्यान दे रहे हैं. Mitron ऐप नया तो नहीं है, लेकिन दावा किया गया की ये भारत का है. लेकिन इस दावे में सच्चाई कितनी कह पाना मुश्किल है.
Mitron भारत का है या पाकिस्तान का ये बहस छिड़ी है, वजह है इसका सोर्स कोड..
रिपोर्ट के मुताबिक Mitron ऐप का सोर्स कोड एक पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी से खरीदा गया है जिसका नाम Qboxus बताया जा रहा है. चूंकि सोर्स कोड को पैसे दे कर खरीदा गया है इसलिए इसे खरीदने वाला डेवेलपर आराम से यूज कर सकता है.
हालांकि एक रिपोर्ट में पाकिस्तानी स्टार्टअप के सीईओ इरफान शेख ने कहा है कि डेवेलपर इसे जैसे चाहे यूज कर सकते हैं, क्योंकि सोर्स कोड को पैसे दे कर हमसे खरीदा गया है. हालांकि उन्हें ये आपत्ति जताई है कि इसे भारतीय ऐप कहा जाना सही नहीं होगा, क्योंकि इसका सोर्स कोड पाकिस्तानी है.
CNBC TV-18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने अब Mitron ऐप को रेड फ्लैग्ड कर दिया है और सस्पेंड कर दिया है. कंपनी ने पॉलिसी के उल्लंघन का हवाला दिया है.
गौरतलब है कि महीने भर से कम में ही Mitron ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनोलड किया जा चुका था. चूंकि इस ऐप को भारतीय बताया जाता रहा, इसलिए जो लोग चीनी ऐप टिक टॉक यूज नहीं करना चाहते थे वो इसे यूज कर रहे थे.
फिलहाल Mitron ऐप की तरफ से इस लेटेस्ट डेवेलपमेंट पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. हमने इस बारे Mitro ऐप के क्रिएटर्स से बात करने की कोशिश की है. जैसे ही कोई स्टेटमेंट आएगा हम आपको अपडेट करेंगे.
 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form