बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी जारी कर
दिए गए हैं। इस साल कुल 80.59 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। बिहार
बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल रोहतास के हिमाशु राज पिता सुभाष सिंह
ने कुल 481 अंकों (96.20%) के साथ राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में कुल 80.59 फीसदी छात्रों को सफलता मिली
है। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामि हुए जिनमें
729213 छात्र और 7,64,858 छात्राएं थीं।
इस बार 10वीं रिजल्ट के टॉप-10 में 41
छात्र आए हैं। बिहार राज्य के टॉपर हिमांश राज के इलाके रोहतास से 8
छात्रों को टॉप-10 में स्थान मिला है। वहीं सिमुलतला आवासीय विद्यkलय का
प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यहां से सिर्फ 3 छात्रों को ही टॉप-10 में
स्थान मिला है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की
10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ( Bihar Board
10th Result 2020 ) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट
biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट निचे दिए गए किसी साईट से डाउनलोड़ कर सकते है :
This is the official website of Bihar Board and Through this site you get the detailed results with marks sheet.